पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान लगातार पूर्व डीजीपी सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत को 7 दिन का समय दिया था और वह अपने समयानुसार मुख्यमंत्री आवास पर धरना देने जा रहे थे लेकिन उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया। उनकी और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई।
रविन्द्र जुगरान ने शंखनाद टुडे टीम को बताया कि वह अपनी मांग को लेकर अडिग है और यदि मुख्यमंत्री सिद्धू पर कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम मुख्यमंत्री आवास पर धरना देंगे। गौरतलब है कि पूर्व डीजीपी सिद्धू के खिलाफ कई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर पूर्व राज्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान ने सरकार पर पूर्व डीजीपी सिद्धू को बचाने का आरोप लगाया।