राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों की भांति राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में कार्यरत संविदा व्याख्याता, कर्मशाला अनुदेशकों, कंप्यूटर प्रोग्रामरों के पदों को भर्ती किये जाने सहित अनेक मांगों को लेकर अपने आंदोलन को जारी रखते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार इस ओर किसी भी प्रकार की कोई नीति तैयार नहीं कर पा रही है जो चिंता का विषय है। इस अवसर पर आक्रोशित संविदा पाॅलिटैक्निक शिक्षकों ने विरोध में जनता व राहगीरों से भीख भांगी और आंदोलन तेज करने का ऐलान किया।
यहां धरना स्थल पर उत्तराखंड पाॅलीटेक्निक संविदा शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश चोैधरी के नेतृत्व में इकटठा हुए और वहां पर उन्होंने अपनी मांगों के समाधन के लिए प्रदर्शन कर धरना दिया। इस अवसर पर आक्रोशित संविदा पाॅलीटेक्निक शिक्षकों ने विरोध में जनता व राहगीरों से भीख मांगी और आंदोलन तेज करने का ऐलान किया और कहा कि जो भी राशि जमा होगी उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजा जायेगा।